हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- हमीरपुर, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में महिला दलालों के बोल बाले से भयभीत आशा बहूओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने महिला दलालों की दबंगई के विरुद्ध और अस्पताल में दलालों पर लगाम कसने की मांग को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। जिला अस्पताल की आशा बहू अन्नपूर्णा ने दिए ज्ञापन में बताया कि जिला महिला अस्पताल में महिला दलालों का बोल बाला है। ये दलाल अस्पताल में 24 घंटे सक्रिय रहतीं हैं। कमीशन के लालच में मरीजों और तीमारदारों को बर्गलाकर नर्सिंग होम और प्राइवेट पैथोलॉजी लेकर जाती हैं। आरोप लगाया कि आशा अन्नपूर्णा पुराना बेतवा घाट की आशा बहू है। वह बीते शनिवार को मरीज इल्मा को लेकर जिला अस्पताल गई थी। जहाँ एक महिला दलाल ने जबरन उसके मरीज का पर्चा बनवाकर दिखवाया और जाँच ...