हरदोई, दिसम्बर 30 -- हरदोई। जनपद में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग मामलों में लगे गंभीर आरोपों के बाद महिला उपनिरीक्षक समेत कुल आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पाली थानाक्षेत्र में तैनात महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा सिंह, कांस्टेबल सुरेश शर्मा, कांस्टेबल गुरजीत सिंह और हेड कांस्टेबल अनुज तिवारी पर गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजने की धमकी देकर व्यापारी से उगाही करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर एसपी हरदोई ने तत्काल सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। वहीं, मल्लावां क्षेत्र में तैनात यातायात उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा, कांस्टेबल मनोज सिं...