रामपुर, जून 7 -- खुफिया विभाग में तैनात महिला दरोगा पर धमकी देने के साथ ही उनके पति पर युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद एसपी ने इस प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ज्वालानगर निवासी एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कहा कि उसके पिता लोक निर्माण खंड विभाग में वर्क एजेंट के पद पर कार्यरत थे। उन्हें सरकारी आवास आवंटित था। पीड़िता के पिता जुलाई 2024 में सेवानिवृत्त हो गए। उनको आवंटित मकान में अपने द्वारा निजी व्यय पर कुछ अतिरिक्त निर्माण खाली जगह में अपनी सुविधानुसार कराया था, जिसमें लोहे की ग्रिल, गेट, पानी की मोटर एवं विद्युत उपकरण स्टेपलाईजर आदि लगवाया गया था। लेकिन, मकान खाली करने से पहले ही ...