मेरठ, मई 2 -- मेरठ/मवाना। फलावदा कस्बे में कार सवार युवकों ने सड़क पर हुड़दंग के दौरान महिला दरोगा को देखकर हूटिंग और कमेंटबाजी की। महिला दरोगा की सूचना पर पुलिस ने कार का पीछा कर तीन युवकों को पकड़ लिया। साथ ही कार को सीज कर दिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फलावदा कस्बे में अल्टो कार सवार युवक सड़क पर हुड़दंग मचा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पैदल जा रही फलावदा थाने में तैनात महिला दरोगा को देखकर हूटिंग शुरू कर दी और म्यूजिक तेज आवाज में बजाना शुरू कर दिया। महिला दरोगा पर कमेंट किया। महिला दरोगा ने थाने में फोन किया। पुलिस ने कार को अटल चौक के समीप पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम आदित्य निवासी टांडी व अंकुश पुत्र अवितपाल निवासी नंगली साधारण, सन्नी पुत्र पवन नगला आजड़ बताए हैं। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भ...