गंगापार, अगस्त 7 -- यमुनानगर के खीरी थाना की लेड़ियारी चौकी में तैनात एक महिला दरोगा पर अधिवक्ता से बदसलूकी का आरोप है। मामले की शिकायत अधिवक्ता ने अध्यक्ष बार एसोसिएशन कोरांव से की है। अब खीरी पुलिस और अधिवक्ता संघ आमने सामने है। अधिवक्ता धीरेंद्र शुक्ल का भतीजा बुधवार शाम को सब्जी लेने लेड़ियारी बाजार गया था। वह बाइक सड़क किनारे खड़ी कर मंडी में सब्जी खरीदने लगा। खीरी पुलिस बाइक चौकी उठा ले गई। जब इसकी जानकारी अधिवक्ता को हुई तो उन्होंने थानेदार कृष्ण मोहन सिंह से फोन पर वार्ता की तो थानेदार ने बताया कि वह लेड़ियारी पुलिस चौकी पर है। अधिवक्ता कुछ देर में चौकी पर पहुंच गए। थानेदार ने अधिवक्ता को कुर्सी पर बैठने के लिए कहा लेकिन अभी बातचीत नहीं शुरु हुई थी, इसी बीच महिला दरोगा आ गईं। अधिवक्ता का आरोप है कि महिला दरोगा ने उन्हें कुर्सी से उठ...