उरई, सितम्बर 23 -- कालपी। संवाददाता कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी के निर्देश से महिला सब इंस्पेक्टर ममतेश कुमारी की अगवाई में मिशन शक्ति अभियान 5.0 चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों में घूम-घूम कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करके शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारियां देकर जागरूक किया गया। नगर के डिग्री कॉलेज इंटर कॉलेज प्रमुख धर्म स्थलों बनखंडी देवी मंदिर, दुर्गा मंदिर, काली देवी, मंदिर पचपिण्डा देवी मंदिर, आदि के आसपास तथा सार्वजनिक स्थानों में उप निरीक्षक ममतेश कुमारी महिला कांस्टेबलो संध्या, सरिता, नेहा आदि ने बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं को जागरुक करते शासन की योजनाओं को बताया तथा जरूरत पड़ने पर विभिन्न सरकारी नंबरों जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, आपात...