देहरादून, मार्च 15 -- उत्तराखंड में एक ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उत्तराखंड पुलिस की महिला दरोगा ने पुलिस सिपाही पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। महिला दरोगा से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग में सिपाही के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पीड़िता और आरोपी सिपाही पिछले काफी समय से एक ही कार्यालय में तैनात हैं। मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला दरोगा ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि उसके साथ कार्यालय में सिपाही असलम तैनात है। महिला का आरोप है कि असलम ने उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2),126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64...