किशनगंज, जून 22 -- किशनगंज। दहेज की मांग कर विवाहिता को घर से निकाल देने मामले में महिला थाने में शुक्रवार को जीरो एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर की कॉपी अग्रतर कार्रवाई के लिए पूर्णियां पुलिस को भेजा गया है।जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के ईदगाह टोला पिछला निवासी महिला की शादी वर्ष 2017 में पूर्णियां जिले के युवक के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले पुश्तैनी जमीन को बेचकर दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे। लेकिन पीड़िता के द्वारा इंकार किये जाने के बाद ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता ने विगत 10 माह से अपने मायके में शरण ले रखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...