सिद्धार्थ, सितम्बर 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल थरौली में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को छात्राओं ने रैली निकाली। रैली विद्यालय से चलकर महिला थाना तक पहुंची। महिला थाना प्रभारी भाग्यवती पांडेय ने छात्राओं को जरूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित महिला या उसकी महिला रिश्तेदार अश्लील कॉल, मैसेज आने पर महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है। शिकायत करने वाली महिला की पहचान गोपनीय रखी जाती है। पीड़िता को किसी भी हालत में पुलिस थाने या किसी आफिस में नहीं बुलाया जाता है। उन्होंने सभी को हेल्प लाइन नंबर 181, 1098, 1090 के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने छात्राओं को थाने के विभिन्न हिस्सों काउंसलिंग हॉल, मिशन शक्ति कक्ष, ऑपरेटर रूम, मॉल खाना, बंदी गृह आदि को दिख...