रामपुर, नवम्बर 16 -- शाहबाद के मोहल्ला वेदान निवासी मुजम्मिल ने एसपी से महिला थाने के हेड मोहर्रिर की शिकायत की है। उसके मुताबिक उसकी पत्नी ने उसके और परिवार वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का झूठा प्रार्थना दिया था। जिसकी शुक्रवार को महिला थाने में काउंसिलिंग थी। आरोप है कि वहां काउंसिलिंग के दौरान हेड मोहर्रिर ने युवक को पीटा। अभद्रता करते हुए दस हजार रुपए रिश्वत मांगी। उसे छह घंटे तक कमरे में बंद रखा। कहा कि जल्द रिश्वत नहीं दी तो बलात्कार का झूठा केस दर्ज करा देंगे। युवक ने एसपी से हेड मोहर्रिर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...