मेरठ, सितम्बर 16 -- महिला थाने के बाहर सोमवार दोपहर पति-पत्नी के बीच जमकर हुई मारपीट के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। दोनों ने बीच सड़क पर एक दूसरे से मारपीट की। इस पूरे ड्रामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस पति को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर पति और ससुरालियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया। मेडिकल निवासी महिला ने बताया कि पांच महीने पहले परतापुर निवासी युवक से उसकी शादी हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही पत्नी और पति अलग हो गए। पत्नी अपने मायके में रहने लगी। महिला ने अपने देवर के खिलाफ मारपीट और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पति ने परतापुर थाने में पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करा रखा है। इसके अलावा पति-पत्नी का कचहरी में फैमिली कोर्ट में वाद चल रहा है। सोमवार को...