गाज़ियाबाद, जुलाई 18 -- गाजियाबाद। नोएडा निवासी व्यक्ति ने गाजियाबाद महिला थाने की पूर्व प्रभारी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मसूरी थाने में भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी बेटी ने पति और सास-ससुर के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। पूर्व प्रभारी ने एक लाख रुपये की रिश्वत न मिलने पर केस में से हत्या के प्रयास की धारा हटा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-49 नोएडा के डी-ब्लॉक में रहने वाले अशोक कुमार का कहना है कि उनकी बेटी अंजलि ने वर्ष 2023 में मसूरी थाने में पति और सास-ससुर के खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास तथा धमकी का केस दर्ज कराया था। 13 फरवरी 2024 को महिला थाने की तत्कालीन थाना प्रभारी एसआई प्रगति सिंह ने थाना कौशांबी के लिए केस के आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में गिरफ्तारी के...