दरभंगा, जून 9 -- लहेरियासराय। महिला थाने की पुलिस ने अपने पुत्र का पक्ष रखने पहुंची वृद्धा की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे वह थाने में ही बेहोश होकर गिर गई। उसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वृद्धा बहेड़ी थाना क्षेत्र के चकराईपुर सनखेरहा की रहने वाली 65 वर्षीया रसीना बेगम है। वृद्धा के पुत्र बाबर अली ने रविवार को बताया कि एक सप्ताह पहले मां का उनकी पत्नी से मामूली विवाद हो गया था। इसे लेकर उनकी पत्नी ने महिला थाने में आवेदन दिया था। उसके बाद महिला थाने की पुलिस ने उन्हें थाने पर बुलाया। वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने लड़की पक्ष से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद उन्हें व उनकी मां को बुलाया गया। जैसे ही उन्होंने अपना पक्ष रखा, एक महिला पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी। जब उसकी मां बीच-बचाव करने पहुंची तो उसकी वृद...