बाराबंकी, मई 19 -- बाराबंकी। महिला थाना व परामर्श केंद्र की पहल पर वैवाहिक विवाद से जूझ रहे दो दंपतियों में सुलह हो गई और दोनों ने साथ रहकर नया जीवन शुरू करने का निर्णय लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर की गई। सोमवार को महिला थाना में दोनों पक्षों की उपस्थिति में परामर्श केंद्र की काउंसलर टीम ने पारिवारिक विवादों को समझते हुए बातचीत कराई। परामर्श के बाद दोनों पति-पत्नी ने आपसी सहमति से सुलह कर ली और एक साथ रहने को राजी हो गए। दोनों पक्षों ने वादा किया कि वे बीती बातों को भुलाकर आपसी सहमति से रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...