समस्तीपुर, जुलाई 19 -- बिहार में एक और घूसखोर लोकसेवक को निगरानी टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। समस्तीपुर में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी को 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने महिला थाना में छापेमारी की और थानाध्यक्ष व उसके वाहन चालक गुड्डू कुमार को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार थानाध्यक्ष मोतिहारी जिले की है। निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन ने निगरानी थाना को शिकायत किया था कि उनके गांव की एक महिला द्वारा महिला थाना में एक आवेदन दिया गया था। इसके बाद थानाध्यक्ष ने राजीव रंजन को नोटिस भेजकर थाने पर बुलाया और मामले को रफा-दफा करने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की। हालांकि मामला 20 हजार रुपये में तय हो गया। घटना को लेकर...