शामली, दिसम्बर 3 -- दहेज की मांग, मारपीट और जान से मारने की धमकी का एक नया मामला महिला थाना शामली में सामने आया है। मौहल्ला शास्त्री नगर गऊशाला रोड निवासी श्रुति ने अपने पति अमन धीमान, जेठ मयंक धीमान और अन्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। श्रुति ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी 3 मई 2022 को अमन धीमान से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति अमन, जेठ मयंक और जेठानी करूणा छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगे और मायके से अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाने लगे, जबकि उसके पिता विनोद कुमार पहले ही अपनी हैसियत से अधिक खर्च कर चुके थे। महिला ने बताया कि करीब एक माह पहले पति अमन और जेठ मयंक ने बेवजह गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसे मायके छोड़ दिया। आरोप है कि 21 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12ः30 बजे पति अमन और जे...