मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता। एसपी सैयद इमरान मसूद ने गुरूवार को लाल दरवाजा स्थित महिला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना के सीसीटीएनएस से हो रहे कार्यों रियल टाइम एफआईआर इंट्री, थाना दैनिकी की कार्रवाई का अवलोकन करते हुए कार्य प्रणाली की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना की विभिन्न पंजियों व सिरिस्ता के अभिलेखों की जांच की। एसपी ने अभिलेख का रख रखाव ठीक ढंग से करने का निर्देश दिया। महिला हेल्प डेस्क का अवलोकन करते हुए आगंतुक पंजी की जांच की। साथ ही सभी आवेदक को पावती रशीद अवश्य दिए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। थाना का निरीक्षण के पश्चात महिला थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की। अनुसंधाकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के निष्पादन की दिशा में बिन्दुवार निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...