कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- लोगों को दी गई नि:शुल्क विधिक सहायता की जानकारी फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर रविवार को महिला थाना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका एवं उनके माध्यम से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। महिला थानाध्यक्ष नीलम राघव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना ही विधिक सेवा दिवस का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि गरीब, असहाय, दिव्यांग, महिलाएं और बच्चे जिन्हें न्याय प्राप्त करने में कठिनाई होती है, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।...