कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर रविवार को महिला थाना में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका एवं उनके माध्यम से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। महिला थानाध्यक्ष नीलम राघव ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना ही विधिक सेवा दिवस का मुख्य उद्देश्य है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य कृष्णा कपूर ने महिलाओं को जागरूक किया। बताया कि राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल करके मुफ्त कानूनी सलाह ली जा सकती है। उन्होंने महिला अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह निषेध कानून और महिला सुरक्षा से संबंधित अन्य कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...