धनबाद, जून 11 -- महुदा। महुदा थाना क्षेत्र के कुलटांड़ बस्ती निवासी जितेंद्र कुमार ठक्कर की पत्नी काजल ठक्कर ने महिला थाना धनबाद को ऑनलाइन लिखित आवेदन देकर अपने पड़ोस के रहने वाले अजय कुमार दास, सुनील दास एवं अन्य चार पर घर में घुसकर उसे एवं उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर घायल करने एवं छेड़खानी करने का आरोप लगायी है। आवेदन में उसने बताया है कि 8 जुन की रात लगभग 8 बजे अजय कुमार दास, गोलक दास, प्रेम दास, सोनु दास, दिला दास एवं कलश दास अचानक उसके घर में घुस गये तथा उसे एवं उसकी पुत्री पुर्वी ठक्कर के साथ छेड़खानी करने लगे। मना करने पर उसके सिर पर डंडा से वार कर दिया। जिससे उसके सिर से खुन बहने लगा। जब वह चिल्लाने लगी तो सभी आरोपी भाग निकले। जाते जाते उनलोगो ने धमकी दिया कि किसी को बतायी तो जान से मार देंगे। काजल ठक्कर ने महिला थाना से दोषी व्यक्ति...