चतरा, दिसम्बर 22 -- चतरा, संवाददाता। महिला थाना ने छात्राओं को लैंगिक अपराध, अफीम की खेती एवं बिक्री के रोकथाम, साइबर अपराध, डायल 112, 1930 एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया। सोमवार को महिला थाना प्रभारी सुष्मा कुमारी ने होली गार्डेन पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों, जैसे बाल विवाह, लैंगिक अपराध, घरेलू हिंसा तथा महिला उत्पीड़न के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों को डायल 112 के बारे में बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या घटना होने पर तत्काल 112 पर सूचना दें। साथ ही सड़क सुरक्षा के महत्व एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के संबंध में जागरूक किया गया। साइबर अपराध से संबंधित मामलों के लिए डायल 1930 के ब...