बगहा, मई 11 -- बिहार के पश्चिम चंपारण स्थ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व(वीटीआर) से भटककर एक भालू बगहा के रिहायशी इलाके में आ गया। एससी/एसटी थाने के पास भालू को सड़क पार करते हुए देखा अफरा तफरी मच गई। रविवार की सुबह करीब 8 बजे भालू को एससी/एसटी थाना के समीप खेतों की ओर बढ़ा, तो वहां काम कर रहे मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। भालू को देख लोग इधर-उधर भागने लगे। पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया। भालू के रिहायशी इलाके में देख एससी/ एसटी थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को दी। भालू को महिला थाना के कैंपस में भी देखा गया। पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। भालू की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम एससी/एसटी थाना के पास आ पहुंची और जानवर को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ...