दुमका, मई 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। महिला कोषांग की बैठक रविवार को महिला थाना परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अनुपमा सोरेंग ने की। बैठक में काउंसेलिंग कर सात परिवारिक वादों का आपसी सुलह-समझौता से निपटारा हुआ। बैठक में जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के जमाबहियार निवासी सुभाष दास एवं थाना क्षेत्र के ही मदनपुर निवासी द्वितीय पक्ष रूबी देवी के बीच सुलह हुआ। जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी बब्लू कुमार एवं टोंगरा थाना क्षेत्र के खरना गांव निवासी छनिका रविदास के बीच समझौता हुआ। जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के असनापहाड़ी गांव निवासी रीना देवी एवं शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के झिलीमीली गांव निवासी नरेश मिर्धा के बीच सुलह हुआ। जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के फुलजोरा गांव निवासी रंजु देवी एवं पति सोधन कोटवार के बीच समझौत...