लखनऊ, जुलाई 1 -- वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में महिला मरीज की तीमारदार ने सिस्टर इंचार्ज के साथ मामूली कहासुनी होने पर हाथापाई की। सिस्टर इंचार्ज का गला दबाने की कोशिश की। उनकी सोने की चेन टूटकर गिर गई। आरोप है कि सिस्टर और एक दूसरी नर्सिंग ऑफीसर का फोन पटक दिया। इंटर्न डॉक्टर से भी हाथापाई की। जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों के साथ दूसरी नर्सिंग ऑफीसरों ने सीएमएस कार्यालय के बाहर फर्श पर बैठकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। वजीरगंज पुलिस ने आरोपित तीमारदार को हिरासत में लेकर शांतिभंग में कार्रवाई की है। उधर, मरीज और तीमारदार ने भी सिस्टर पर हाथापाई और अभद्रता का आरोप लगाया है। डफरिन अस्पताल के वार्ड नंबर पांच में महिला मरीज मोबिसिरा सिद्दीकी भर्ती है। वार्ड में सिस्टर इंचार्ज शशि प्रभा सिंह ड्यूटी कर रही थीं। शशि प...