नई दिल्ली, जून 22 -- बिहार के पश्चिम चंपारण से अंधविश्वास के तांडव की खबर आई है। बगहा नगर थाना के खैरपोखरा में एक महिला तांत्रिक के द्वारा मृत बच्चों को पुनः जीवित करने की दावा के बाद बच्चों के शव को कब्र से निकालकर तंत्र-मंत्र का खेल शुरू हुआ। इस विचित्र और अंधविश्वासी गतिविधि की खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये। भीड़ इतनी बढ़ गई कि रेलवे ट्रैक तक लोगों का तांता लग गया जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। घटना की सूचना मिलते ही बगहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर शव को फिर से परिजनों को सौंपते हुए दफन कराने की प्रक्रिया दोबारा पूरी कराई। पुलिस ने महिला तांत्रिक ज्ञानती देवी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो...