काशीपुर, सितम्बर 28 -- जसपुर। महिला डॉ ने ससुरालियों पर एक करोड़ रुपए की मांग पूरी न करने पर मारपीट और जेठ पर रेप करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने डॉ. पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी एक महिला डॉक्टर ने कहा कि वह टीएमयू मुरादाबाद में चेस्ट की डॉक्टर है। आरोप है कि उसके पति डॉ.अनुपम चौहान, जेठ डॉ.अनुराग, ससुर ओमप्रकाश सिंह, सास संतोष और ननद अल्पना ने शादी में 50 लाख रुपए की नगदी यह कहकर ली कि उन्हें डायग्नोस्टिक सेन्टर खोलना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...