संतकबीरनगर, सितम्बर 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने के लिए षडयंत्र के तहत फर्जीवाड़ा करने के मामले में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने एक महिला डॉक्टर समेत तीन नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ने तहरीर में कहा है कि अजय कुमार मौर्या पुरानी सब्जी मंडी गोरखपुर रोड खलीलाबाद के जरिए नवजीवन डायग्नोस्टिक सेंटर खलीलाबाद में आन लाइन नया अल्ट्रासाउंड खोलने के लिए उनके कार्यालय में आवेदन दिया था। जिसके क्रम में अल्ट्रासाउंड करने के लिए पंजीकृत चिकित्सक के रूप में डॉक्टर मधुरानी पुत्री श्रीरामचंद हरे की चुंगी निकट जिला अस्पताल आजमगढ़ के पेपर लगे थे। मधुरानी ने एलएलआरएम विश्वविद्यालय मेरठ से वर्ष 1992 में एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण किया ...