शाहजहांपुर, मार्च 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। होली के अगले दिन दो दबंगों ने एक महिला डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ कर उससे पचास लाख रंगदारी मांगी। डॉक्टर पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायर भी किए। इसमें वह बाल बाल बच गई। डॉक्टर ने चौक कोतवाली में दो अज्ञात पर रिर्पोट दर्ज कराई है। नवादा इन्देपुर के राधेकुंज कालोनी निवासिनी डॉ़ दीपिका अग्रवाल ने रिर्पोट दर्ज कराई 15 मार्च की शाम वह अपने बच्चों के पास अपने घर पर थी। दो व्यक्ति बुलट मोटर साईकिल से उनके घर आये। बाहर खडी कार पर पत्थर मारकर उसके शीशे तोड दिये। शोर सुनकर वह घर के बाहर आई। उन लोगों को रोकने का प्रयास किया, तो धमकी देते हुए पचास लाख रंगदारी मांगने लगे। नही तो तुम्हारे बच्चों को उठा ले जायेगें उनकी हत्या कर देंगे। जब डॉक्टर ने विरोध किया तो उन लोगों ने तमंचा निकालकर जान से म...