रामगढ़, जुलाई 1 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सीएचसी की महिला डॉक्टर डॉ अपराजिता कुमारी ने गोला थाना में आवेदन देकर पुलिस से मानसिक उत्पीड़न और सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि आजसू के पियुष चौधरी ने उनके खिलाफ झूठे और भ्रामक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है। डॉ कुमारी ने आवेदन में कहा कि यह सब राजनीतिक द्वेष और निजी ईर्ष्या के चलते किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पियुष के झूठे बयान को स्थानीय अखबारों में भी प्रकाशित किया गया हैं। जिससे उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकु...