लखनऊ, नवम्बर 15 -- गोसाईंगंज सीएचसी में सिजेरियन के दौरान महिला के गर्भाशय में गाज पट्टी (हेमोस्टैटिक पैड) छोड़ने के मामले में ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। महिला डॉक्टर बीमारी की वजह से छुट्टी पर हैं। गोसाईंगंज के बेगरियामऊ गांव निवासी रत्नेश सिंह ने पत्नी सोनिया को सीएचसी गोसाईंगंज में भर्ती कराया था। उसका सिजेरियन 22 सितंबर को भर्ती कर किया गया था। पति ने आरोप लगाया था कि सिजेरियन के कुछ देर बाद ही सोनिया की तबियत बिगड़ने लगी थी। उसे लोहिया संस्थान के मातृ एवं शिशु अस्पताल में रेफर कर दिया। करीब पांच दिन भर्ती के बाद छुट्टी दी गई। करीब 10 दिन बाद सोनिया के टांके पकने शुरू हो गए। दोबारा सीएचसी ले जाने पर डॉक्टर ने इलाज नहीं किया। दो दिन पहले यूरिन रास्ते में दर्द शुरू होने पर पेशाब के रास्ते से गा...