फरीदाबाद, अगस्त 21 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। प्लॉट पर कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक महिला डॉक्टर ने दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ आदर्श नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों में चार लोगों को नामजद किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सेक्टर-16ए निवासी डॉक्टर अनामिका भार्गव ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका 210 वर्गगज का एक प्लांट सुभाष कॉलोनी में है। उसे पता चला कि कुछ लोगों ने उसके प्लॉट पर जबरन कब्जा कर लिया है। सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां कुछ लोगों ने उसके प्लॉट पर कब्जा किया हुआ है। उन्हें जानकारी हासिल करने के बाद पता चला कि उनके प्लॉट पर दिनेश वर्मा, हरीश, ललित, भोला व 8-10 अन्य लोगों ने मिलकर कब्जा किया है। आरोप है कि जब उन्होंने उनसे प्लॉट को खाली करने के ...