मुख्य संवाददाता, अगस्त 5 -- यूपी के आगरा के पचकुइयां (लोहामंडी) स्थित होटल खूबसरस में रविवार की रात मेरठ के एक इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार को दरवाजा तोड़कर शव पंखे से उतारा गया। पेन ड्राइव में सुसाइड नोट मिला है। उसमें भी खुदकुशी की वजह साफ नहीं है। सुसाइड नोट में लिखे एक महिला डॉक्टर के नाम और नंबर ने कहानी को उलझा दिया है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह होटल से मैनेजर ने सूचना दी कि कमरा नंबर 204 का दरवाजा नहीं खुल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। अंदर एक युवक का शव पंखे पर लटका मिला। मेज पर पर्ची मिली, जिस पर पेन ड्राइव का जिक्र था। पुलिस ने पेन ड्राइव को ओपन किया। पीडीएफ फाइल में सुसाइड नोट मिला। युवक की पहचान 31 वर्षीय रोहित पुत्र सुखदेव चंद के रूप में हुई। वह मूलत: शिवरामपुरम, गोलाब...