प्रमुख संवाददाता, जुलाई 3 -- यूपी के मेरठ के कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात थाने से 100 मीटर की दूरी पर ही महिला डॉक्टर और उसकी शिक्षिका बहन पर मनचलों ने फब्तियां कसी और छेड़छाड़ कर दी। महिला डॉक्टर और उसके भाई पर हमला किया गया। इस दौरान हंगामा हो गया और भीड़ ने आरोपियों को घेर लिया। आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। तनावपूर्ण माहौल बन गया और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे। आरोप है कि अधिकारियों और एसओ कोतवाली ने भाजपा नेताओं के फोन तक नहीं उठाए। इसके बाद थाने पर भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ से भी जमकर झड़प हुई, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली निवासी एक महिला डॉक्टर अपनी शिक्षिका बहन और भाई के साथ सुभाष बाजार में रात को घूमने आई थी। दूसरी ओर बाइक पर दूसरे पक्ष के तीन...