भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल के स्त्री रोग एवं प्रसव विभाग में शुक्रवार को प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज हो गया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय अवर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं भागलपुर प्रमंडल डॉ. रामप्रीत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद, आरपीएम रुप नारायण शर्मा, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार मनस्वी व स्त्री रोग एवं प्रसव विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर डॉ. रामप्रीत सिंह ने कहा कि जल्द ही भागलपुर व बांका के सदर अस्पताल में काल्पोस्कोप मशीन लगने जा रही है। इसे चलाने के लिए दोनों अस्पतालों की एक-एक महिला डॉक्टरों को यहां पर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। इसके अलावा एक-एक डीटीओ, स्टाफ नर्स व डॉटा इंट्री ऑपरेटरों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि ये लोग ...