वाराणसी, अगस्त 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसियेशन (आईएमए) की महिला चिकित्सकों ने लहुराबीर स्थित कार्यालय में तीजोत्सव मनाया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। महिला चिकित्सकों ने खूब धमाल मचाया। कजरी का गायन किया। कई तरह के गेम के साथ डांस भी किया। शाखा अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह ने और मानद सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा की तीज का आयोजन शाखा की महिला चिकित्सकों एवं उनके बच्चों के लिए ही आयोजित किया गया है। इस मौके पर डॉ. शिप्रा धर को राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य होने पर सम्मानित किया। डॉ. शालिनी टंडन एवं डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. रितु गर्ग, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. अनुराग टंडन, डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. पीके तिवारी, डॉ. भानु शंकर पांडेय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...