देहरादून, मार्च 9 -- फोटो :: विधानसभा अध्यक्ष ने आरोग्यधाम अस्पताल में किया सम्मानित देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को एमकेपी रोड स्थित आरोग्यधाम हॉस्पिटल में आरोग्य नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण किसी एक दिन का विषय नहीं है, बल्कि यह सतत प्रयासों और संकल्पों से जुड़ा हुआ है। महिलाओं को समान अवसर, शिक्षा, और स्वावलंबन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को और अधिक गति देने की जरूरत है। इस दौरान अस्पताल संस्थापक डॉ. विपुल कंडवाल, पद्मश्री माधुरी बर्थवाल, डॉ. दीपा रावत, डॉ. प्राची चंद्र कंडवाल, पूर्व मेयर दून सुनील उनियाल गामा, शीला कं...