मेरठ, जुलाई 4 -- कोतवाली पुलिस ने सुभाष बाजार में महिला डॉक्टर और परिवार पर हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ की धाराओं में कार्रवाई नहीं की है। इसी घटना को लेकर भाजपाइयों ने एक दिन पहले ही कोतवाली पर हंगामा करते हुए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की फजीहत की थी। कोतवाली के सुभाष बाजार में महिला डॉक्टर और उसकी शिक्षिका बहन के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी थी। महिला डॉक्टर के भाई ने विरोध किया, जिसके बाद मारपीट हो गई। दोनों आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर भाजपाई भी मौके पर पहुंचे थे। भाजपाइयों ने कोतवाली में हंगामा कर दिया था। सीओ कोतवाली और सिटी मजिस्ट्रेट के साथ भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा की कहासुनी भी हुई थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलि...