कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाने के बेरुआ गांव स्थित एक निर्माणधीन मकान से सेवानिवृत्त महिला डीआईजी का बिजली आपूर्ति का सामान चोरी हो गया। मामले में तहरीर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रयागराज जनपद के सदर बाजार निवासी मीनाक्षी देवी श्रीवास्तव पत्नी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह पुलिस विभाग की सेवानिवृत्त डीआईजी हैं। वह चरवा क्षेत्र के बेरुआ गांव स्थित अपनी भूमधारी जमीन में निजी नलकूप का बोर करवाया है। नलकूप की बिजली आपूर्ति के लिए लाए उपकरण 650 मीटर एल्युमिनियम तार, स्टे तार, 18 किलो टॉप चैनल एक नग, अर्थराड सात नग, जीआई तार 14 किलो, टी आफ चैनल, ड्रापर सहित लाखों रुपये का सामान को नलकूप के समीप ही प्रयागराज निवासी एक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान में उसके और उसके बेरुआ निवासी मुंशी की सहमति से रख दिया। ग...