नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च संस्थान में लंबे समय से छात्राओं का शोषण करने वाला स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पुलिस अधिकारी बनकर एक महिला डिफेंस अधिकारी को भी परेशान करता था। उसने इस महिला अधिकारी को लगभग एक माह तक परेशान किया था। इसके बाद महिला ने 2009 मामले की शिकायत दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 509/506 के तहत केस दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार किया था। लेकिन आरोपी कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आ गया और फिर से महिलाओं के साथ बदसलूकी में लग गया। आरोपी की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस के पास रोज नई जानकारियां आ रही हैं। ताजा मामले में अभी तक उसकी तलाश नहीं की जा सकी है। वह संस्थान के परिसर में कई तरह ...