वाराणसी] अमित वर्मा।, अप्रैल 4 -- वाराणसी महिला डिप्टी जेलरों के शोषण में दोषी मिले वाराणसी जिला कारागार के पूर्व अधीक्षक डॉ. उमेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई तय है। जिस डिप्टी जेलर रत्न प्रिया को उन्होंने 'आधी' डिप्टी जेलर के बराबर कहा था, उनकी शिकायत ने अधीक्षक की कुर्सी हिला दी। जुलाई 2023 में जिला कारागार में डिप्टी जेलर रत्नप्रिया की पहली पोस्टिंग हुई थी। इसी दौरान जेल अधीक्षक डॉ. उमेश सिंह की तैनाती हुई थी। 8 अगस्त 2023 में उन्होंने जेल प्रशासन एवं सुधार सेवा के प्रमुख सचिव से पहली बार शिकायत की। पत्र की प्रति उन्होंने डीजी जेल, डीआईजी वाराणसी जेल, राष्ट्रीय महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग को भी भेजा था। चार पेज की शिकायत में डिप्टी जेलर ने मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाये। बताया कि अधीक्षक उन्हें कहते थे, 'तुम लड़की हो, आधी डिप्टी जेलर के बरा...