हरिद्वार, सितम्बर 23 -- महिला डिग्री कॉलेज सतीकुंड में छात्रा संघ के अध्यक्ष पद दो और सचिव पद पर एक छात्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके अलावा छात्राओं ने सभी पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल की है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जोशी ने बताया कि मंगलवार को कॉलेज में छात्रा संघ के निर्वाचन के लिए अध्यक्ष पद पर नंदनी त्यागी और सदिया ने नामांकन पत्र दाखिल कियाहै। जबकि उपाध्यक्ष पद पर करिश्मा और आसमा ने अपने नामांकन की है। सचिव पद पर तन्नू और सहसचिव पद पर सलमा ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया। वही कोषाध्यक्ष पद पर संध्या और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर मुस्कान ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...