रामपुर, फरवरी 16 -- राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रीड़ा परिषद के तत्वाधान में इंडोर गेम्स में बैडमिंटन एकल व डबल्स प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सुनीता जयसवाल ने किया। प्राचार्य ने कहा की खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार जीत होती रहती है। बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता परिणाम में तृतीय वर्ष की विदुषी मौर्य ने प्रथम स्थान, बीएससी तृतीय वर्ष की शगुन रावत और तृतीय वर्ष की ज्योति तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही बैडमिंटन डबल्स प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की विदुषी मौर्य और ज्योति रानी ने प्रथम स्थान, बीएससी तृतीय वर्ष की शगुन रावत व कीर्ति शर्मा ने द्वितीय स्थान और बीएससी थर्ड ईयर की मनी गौतम तासु भटनागर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ...