हल्द्वानी, जुलाई 17 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरुवार को नमामि गंगे समिति की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 15 से अधिक छात्राओं और प्राध्यापकों ने रक्तदान किया। शुभारंभ नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने स्वयं रक्तदान कर किया। डॉ. पंत ने कहा कि रक्तदान और पौधरोपण दोनों जीवनदायी कार्य हैं, जो पर्यावरण और मानवता की सेवा को जोड़ते हैं। डॉ. पंत ने छात्राओं से आह्वान किया कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों में भी रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के अध्यक्ष दिनेश लोशाली, खिमेश पनेरू, तकनीशियन दीपक कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...