बहराइच, अगस्त 31 -- व्हाट्सएप पर भेजता है मैसेज, घर जाने पर करता है पीछा बहराइच, संवाददाता। पोस्ट आफिस में तैनात महिला डाक कर्मी को उसका एक सहकर्मी परेशान कर रहा है। पीड़िता ने उसका मोबाइल ब्लाक किया। अब कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इतने गंभीर प्रकरण में पुलिस ने नामजद को अभी तक गिरफ्तार नही किया है। नगर कोतवाली के एक पोस्ट आफिस में बाराबंकी जिले की निवासी दलित युवती तैनात है। युवती का आरोप है कि एक सहकर्मी उसे गलत निगाहों से घूरता है। उसके मोबाइल पर व्हाटस एप मैसेज किए जाने पर युवती ने उसका मोबाइल नम्बर ब्लाक कर दिया है। आरोप है जब वह अवकाश पड़ने पर बाराबंकी जाती है। तो सहकर्मी पीछा करता है। पीड़िता ने उसे नामजद कर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...