सहारनपुर, मई 7 -- नकुड़, संवाददाता। सरकारी अस्पताल में घुसकर महिला डाक्टर के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने व धमकी देने के आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मंगलवार को कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि बीते सोमवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फंदपुरी में नियुक्त महिला चिकित्सक ने तहरीर दी थी। जिसमें गांव फंदपुरी स्थित पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पर अस्पताल में घुसकर गाली गलौज, मारपीट करने व सरकारी कार्य मे बाधा डालने और धमकी देने का आरोप लगाया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कोतवाल ने बताया कि महिला चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने राजसिंह पुत्र मामचंद, निवासी गांव जगहैता गुर्जर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...