गाजीपुर, मई 31 -- जखनिया। स्थानीय कस्बे में कन्या पाठशाला गली में स्थित संतोष अलंकार मंदिर से दुकानदार ने महिला ठग को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। शनिवार की दोपहर दो औरत संतोष अलंकार मंदिर पर पहुंची जिसमें एक औरत बाहर खड़ी रही और दूसरी अंदर जाकर गहना देखने लगी। दुकानदार को शक होने पर पूछताछ करने लगा। पूछताछ होता देख बाहर खड़ी औरत फरार हो गई। दुकानदार संतोष वर्मा ने दुकान का चैनल गेट बंद कर पुलिस को सूचना दी। थाने के एसआई राजमणि सरोज मौके पर पहुंचे महिला को लेकर थाने आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...