भदोही, अक्टूबर 1 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के बस स्टैंड पर सोमवार को एक महिला ठगी की शिकार हो गई। ठगों ने पीड़िता को नकली सोने की गिन्नी थमा कर सोने का झुमका लेकर चंपत हो गए। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया है। औराई थाना क्षेत्र के पियरोपुर, गरौली निवासी कमलेश सिंह की पत्नी शीला सिंह नैनी, प्रयागराज से बस पकड़ कर घर जा रही थी। सोमवार को जब वह गोपीगंज बस अड्डे पर उतरीं। तभी दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास पहुंचे। दोनों ने बातचीत के दौरान महिला को सोने की गिन्नी (गुल्ली) देने का झांसा दिया और बदले में उनके कान का झुमका, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है। बाद में महिला को जब ठगी का एहसास हुआ तो गिन्नी को परखा। वह नकली बिस्कुट निकला। अपने साथ हुई ठगी का एहसास होने पर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले में मुकदमा ...