नई दिल्ली, जनवरी 15 -- बिहार के पूर्णिया में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कांड में अब तक दो पुरूष समेत एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपी उपमुखिया पति जुनैद आलम को रिमांड पर लेगी। एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डेय ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित एसआईटी टीम के द्वारा छापेमारी कर एक आरोपी डगरूआ वार्ड सात निवासी मो. जागीर के पुत्र इरफान को उसके घर के समीप से गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरी गिरफ्तारी एक महिला की गयी है जो पूर्णिया जिले के छठ घाट निवासी है। पुलिस सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद दोनों का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फरार सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम के द्वारा दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ब...