वाराणसी, सितम्बर 12 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। प्रदेश का पर्यटन विभाग काशी में पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य पाने के एक कदम और करीब पहुंचा है। यहां आने वाले पर्यटकों को कार ड्राइवर काशी की कहानियां सुनाएंगे। इनमें पुरुषों के साथ महिला टैक्सी ड्राइवर भी होंगी। काशी के 310 टैक्सी, ऑटो और टूरिस्ट बस ड्राइवरों की लखनऊ में गुरुवार को समाप्त हुई विशेष कार्यशाला में उन्हें प्रशिक्षित किया गया। इनमें 19 महिला ड्राइवर भी हैं। विशेष सत्र में चालकों को कहानी कहने की कला का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद कुछ महिला प्रतिभागियों ने जबरदस्त डेमो देकर सभी की प्रशंसा बटोरी। स्टोरी टेलिंग की बारीकियां वाराणसी टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिपाठी ने सिखाईं। एसोसिएशन के सचिव अमन आनंद चतुर्वेदी ने ...