अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन अयोध्या की टीम प्रथम अस्मिता टेनिस बॉल क्रिकेट वूमेन' लीग की विजेता बनी। राजकीय बालिका इंटर कालेज के मैदान पर पांच और छह नवम्बर को खेला गया। प्रतियोगिता में जिले भर की बालिकाओं की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन अयोध्या ने पानी संस्थान की टीम को पांच विकेट से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। पानी संस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिया के 10 शालू के 12 और नंदिनी के 16 रनों की सहायता से निर्धारित छह ओवर में टेनिस बार क्रिकेट संघ के सामने 45 रनों का लक्ष्य रखा । टीवीसीए की ओर से नेहा ने दो और नीलम ने एक विकेट प्राप्त किया। 45 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टेनिस बॉल क्रिकेट अयोध्या की टीम ने...